जालंधर में एक व्यक्ति OLX से सस्ती स्कूटी खरीदने के झांसे में ठगी का शिकार हो गया। जिस स्कूटी की डील 18 हजार में हुई थी, उसके बदले ठग अब तक 25 हजार ले चुके हैं।

ठगी की पोल खुलने के बावजूद वो बार-बार फोन कर और पैसे मांग रहे हैं। यह पूरी ठगी फर्जी आर्मी अफसर बनकर अंजाम दी गई। परेशान युवक पुलिस के साइबर सेल पहुंचा। जांच के बाद ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

डील फाइनल कर कुछ रुपये जमा करवा दिए

रामा मंडी लद्देवाली के रहने वाले प्रेम सिंह ने बताया कि उसने OLX पर 18 हजार में स्कूटी का विज्ञापन देखा। यह स्कूटी साहिल कुमार की पत्नी सुनीता के नाम पर बताई गई। उसने विज्ञापन में दिए फोन पर बात की और 18 हजार में डील फाइनल हो गई। पहले उन्होंने कहा कि 18 हजार देकर स्कूटी ले जाना। फिर थोड़ी देर में कॉल आया कि और भी ग्राहक हैं, इसलिए डील पक्की करने के लिए वो 3 हजार रुपये एडवांस जमा कर दें। उसने गूगल पे से एक हजार डलवा दिए। इसके बाद भी वो पैसे मांगते रहे। जिसके बाद प्रेम सिंह ने पहले 7 हजार 100, फिर 8 हजार और डलवा दिए।

फिर पूरी रकम मांगी

जिसके साथ प्रेम की बात हो रही थी, उसने कहा कि वो पैसे जमा करवा दे तो स्कूटी उसे कूरियर से भेज देगा। प्रेम ने कहा कि वो रामा मंडी के जौहल अस्पताल के पास स्कूटी लेकर आ जाए और रुपये ले जाए। फिर वो कहने लगा कि मैं आर्मी अफसर हूं, बाहर नहीं आ सकता। रुपये जमा करवा दो, स्कूटी देकर कूरियर वाले को भेज देता हूं।