जालंधर : देसी घी के नाम पर केमिकल वाला डालडा खा रहे थे शहरवासी ! सेहत विभाग ने फैक्ट्री में की रेड देखे पूरी वीडियो , कैसे तैयार होता था नकली देसी घी – रहे सावधान

0
1421

जालंधर
दीपक सहोता / सुखविंदर बग्गा

factory raid

बड़ी खबर है जालंधर शहर से जहाँ के लोगों को देसी घी के नाम पर केमिकल युक्त डालडा खिलाने वाली एक फैक्टरी पर सेहत विभाग की टीम ने बुधवार को रेड की है। ये फैक्टरी सूर्या एंकलेव के साथ पड़ते रॉयल एंकलेव में मौजूद है । सेहत विभाग की टीम ने वहाँ से करीब 2.5 क्विंटल नकली देसी घी बरामद किया है जो की सैंपल लेने के बाद बर्बाद कर दिया गया है | साथ ही वहां से ऐसे स्प्रे भी बरामद किए हैं, जिससे डालडा की खुशबू देसी घी में बदल जाती थी।
मौके पर मौजूद , डीएचओ डॉ. सुरिंदर नंगल ने बताया कि सूचना के आधार पर टीम ने एसवी ट्रेडर पर रेड करके नकली देसी घी बरामद किया है। डीएचओ के मुताबिक देसी घी में कुछ भी मिक्स नहीं किया जा सकता। वही राशु महाजन ने बताया की कंपनी का सारा रिकॉर्ड ज़ब्त कर जांच शुरू कर दी गयी है |