जालंधर में भयानक हादसा , तेज़ रफ़्तार ट्रक बोलेरो के ऊपर पलटा ( वीडियो में देखे पूरा हादसा )

0
2377
Advertisement

जालंधर
सुखविंदर बग्गा / दीपक सहोता

JEEP CRUSHED BY TRUCK

जालंधर में शनिवार सुबह एक भयनाक हादसा हुआ जिसमें की रेरू चौक पर एक ट्रक बोलेरो गाडी के ऊपर पलट गया | जानकारी अनुसार , ट्रक पठानकोट चौक से पठानकोट की तरफ जा रहा था की वो रेरू चौक के पास आते ही नियंत्रण खो बैठा और सर्विस लेन में खड़ी बोलेरो के ऊपर पलट गया | हादसा इतना भयानक था की बोलेरो पूरी तरह से चकनाचूर हो गयी | प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , ट्रक की रफ़्तार बहुत ज़्यादा थी जिस कारण वो नियंत्रण खो बैठा | मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और ट्रक चालाक को कब्ज़े में ले अगली कार्यवाही शुरू कर दी है |

Advertisement