जालंधर
सुखविंदर बग्गा / गौरव

करोना वायरस का असर लोगों हर खुशी और गमी के मौके पर भी पड़ रहा है जालंधर में एक शादी समारोह का आयोजन किया गया जिसे जिला प्रशासन की मंजूरी के साथ परिवार के पांच सदस्यों ने सादगी से निभाया हालांकि सभी की यह इच्छा होती है कि शादी बड़े ही धूमधाम से हो और आस-पड़ोस को भी पता चले पर करोना वायरस के चलते जालंधर के महाजन परिवार ने 10 लोगों की मौजूदगी में सादा विवाह किया इस शादी विवाह से पूरा परिवार बहुत खुश है

जालंधर के वर्कशॉप चौक के पास महाजन परिवार में अपनी बेटी की शादी सादे ढंग से 10 लोगों की मौजूदगी में की हालांकि पूरा परिवार शादी विवाह से खुश है पर उनका यह भी कहना है कि अगर करुणा वायरस का असर ना होता तो शादी में धूमधाम से हो सकती थी दूल्हे का कहना है कि सुबह यह शादी विवाह से बहुत खुश है हालांकि उसकी भी इच्छा थी कि उसकी शादी धूमधाम से हो पर करुणा वायरस के चलते सरकारी निर्देशों के अनुसार ही उन्होंने शादी की है और लोगों से अपील की है कि वह घर में रहे और सुरक्षित रहें

दुल्हन नेहा महाजन ने कहा कि शादी विवाह से खुश है हालांकि उसकी भी इच्छा थी कि उसके रिश्तेदार नानका परिवार दादका परिवार सभी इकट्ठे हो पर हालात के चलते उन्हें सादा विवाह करना पड़ रहा है जिससे वह और उनका पूरा परिवार खुश है नेहा ने कहा कि परिवार की खुशी में ही हमारी खुशी होनी चाहिए इसलिए उन्हें इस शादी विवाह की बहुत खुशी है और लोगों को अपील है कि वह सरकारी निर्देशों का पालन करें 

लड़की के पिता राजकुमार महाजन ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते उन्हें अपनी बेटी का विवाह सादे ढंग से करना पड़ रहा है जिससे वह बहुत खुश हैं और ऐसे भी माह में जहां एक और आदमी फजूल खर्ची से बचा रहता है वही बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए भी सही ढंग से सोच पाता है उन्होंने कहा कि वह इस शादी विवाह से बहुत खुश हैं हलाल जी विवाह में अन्य रिश्तेदार भी होने जरूरी थे जो कि नानका परिवार व दादका परिवार से होते पर सरकारी निर्देशों के हिसाब से उन्होंने सादे ढंग से विवाह किया है और इन सादे ढंग से सभी रस्मों को निभाकर वह बहुत खुश हैं और लोगों को भी यही कहना चाहते हैं कि लोग शादी विवाह में यकीन रखते 

शादी के मौके अक्सर लोग धूम धड़ले से बैंड बाजे के साथ करते हैं पर करोना वायरस के चलते महाजन परिवार ने अपनी बेटी की शादी सादे ढंग से की जिससे वह खुश हैं और लोगों को भी शादे ढंग से शादी करने की अपील की