दो मंजिला इमारत से टकराकर कजाकिस्तान में विमान क्रैश, 9 की मौत ,100 लोग सवार थे

0
1338

कजाकिस्तान के अल्माटी में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां एक विमान उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही दो मंजिला इमारत से टकरा गया. जिसके कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में करीब 100 लोग सवार थे.

bekair plane crash in kazakhstan
KAZAKHSTAN WHERE PLANE CRASHED

क्रैश साइट पर आपातकालीन सेवाओं को भेज दिया गया है. इस विमान में 95 यात्री और 5 क्रू मेंबर सवार थे. विमान बेक एयर कंपनी का था. अधिकारियों का कहना है कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 9 लोग घायल हैं. इसमें 6 बच्चे भी शामिल है. एयरपोर्ट के काफी करीब ही प्लैन क्रैश हुआ.

bekair plane crash in kazakhstan
BEK AIR plane crashes in KAZAKHSTAN

जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त प्लेन काफी नीचे उड़ रहा था. जिसके कारण प्लेन दो मंजिला इमारत से टकरा गया और क्रैश हो गया. इस हादसे के कारण प्लेन के परखच्चे उड़ गए. हादसा लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 7.22 बजे पर हुआ. वहीं इस हादसे के कारण कई लोकल नागरिक भी घायल हो गए.

bekair plane crash in kazakhstan

अधिकारियों का कहना है कि प्लेश क्रैश की जांच की जाएगी. इसके लिए एक स्पेशल कमिशन गठित किया जाएगा. इसके तहत क्रैश के कारणों का पता लगाया जाएगा.