जालंधर : परेशानी के चलते युवती ने उठाया बड़ा कदम

0
2365
Advertisement

जालंधर

(सुखविंदर बग्गा)

जालंधर लंम्मा पिंड में परेशानी के चलते एक युवती ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

मृतका की पहचान रिया पुत्री प्रेम मसीह निवासी लंम्मा पिंड के रूप में हुई है | बताया जा रहा है कि मृतका के पिता जब 7 बजे के करीब  दूसरे कमरे की लाइट जलाने के लिए छत पर गए, तो दरवाजे की अंदर से कुंडी लगी हुई थी |

जब दरवाजा नहीं खुला  तो ना ही अंदर से कोई आवाज आ रही थी तो उन्होंने दुसरी चाबी से दरवाजा खोला तो रिया का शव पंखे से लटका रहा था उसने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची थाना रामामंडी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी

Advertisement